पशु प्रेमियों के लिए भारतीय रेलवे एक अच्छी खबर लेकर आया हैं। रेल मंत्रालय ने अब कुत्ते-बिल्ली की भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग का प्रस्ताव तैयार किया है। रेलवे की इस नई सुविधा से रेल यात्री बहुत आसानी से अपने पालतू पशुओं को ट्रेन में ले जा सकेंगे। पशु प्रेमी अपने पालतू पशुओं के लिए एसी-1 श्रेणी में टिकट बुक करवा सकेंगे। किराया वजन और दूरी के हिसाब से पूर्व निर्धारित ही लगेगा। अभी तक यात्रियों को अपने पालतू कुत्तों या बिल्लियों को द्वितीय श्रेणी के सामान और ब्रेक वैन में डॉग बॉक्स में ले जाने की अनुमति थी।
रेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कुत्ते-बिल्ली की टिकट बुकिंग का अधिकार टीटीई को भी देने का विचार किया जा रहा है। इससे पहले पशु प्रेमी यात्रियों को अपने पालतू पशु को ट्रेन में ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी होती है। इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है, जिससे पशुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो सके। जैसे ही सॉफ्टवेयर में यह बदलाव शुरू होगा और इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी, आप अपने पालतु के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।