कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आज दौसा में बड़ी रैली है। पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर वो जनता को संबोधित करेंगे। ऐसी चर्चा चल रही कि दौसा रैली में सचिन पायलट नई पार्टी का एलान भी कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व लगातार पायलट के ऐसे किसी भी कदम से इनकार करता रहा है। इस बीच पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट भी किया। दौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अगर हमारे शासन में कोई कमी है तो हमें दूसरों को दोष दिए बिना उसे सुधारना चाहिए। मैंने किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को आगे नहीं रखा। राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण है। दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा करने के बाद सचिन पायलट गुर्जर छात्रावास में पहुंचे। वहां उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। अब सभा को संबोधित करेंगे।