डाडा जलालपुर में हुए सामुदायिक बवाल के साये में स्कूल भी आ गए हैं। सोमवार को क्षेत्र के दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लटके रहे। विभाग की ओर से बवाल के मद्देनजर जारी आदेशों के अनुसार मंगलवार को भी ये सभी विद्यालय बंद रहेंगे। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घरों पर ताले लटके हुए हैं और उनके भीतर पशु भी भूखे प्यासे हैं। वहीं डर और दहशत का असर स्कूलों पर भी पड़ा है। बवाल की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पांच स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।