टिहरी जनपद में कमांद के समीप सांकरी के पास एक मारुति कार सड़क में पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक बालक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। बताया गया कि वाहन नेरी से बेलगांव बरात में जा रहा था। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे। घायलों को बौराड़ी चिकित्सालय लाया जा रहा है।
रुड़की: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।कोतवाली रुड़की अंतर्गत खटका गांव निवासी बिजेंद्र बहादराबाद स्थित एक कंपनी में काम करता था। बहादराबाद में ही वह मकान लेकर रहा था। रविवार को छुट्टी के दिन वह गांव आया था। रविवार शाम वह बाइक से बहादराबाद जाने के लिए निकला। गांव से कुछ दूरी पर ही एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जब तक घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।