शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की महाराष्ट्र समेत पूरे देश की राजनीति में चर्चा है। शरद पवार के समर्थक उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक सफाई कर्मचारी शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की भावुक अपील कर रहा है।
दरअसल सुप्रिया सुले सुबह की सैर के लिए निकलीं थी। इसी दौरान उन्हें रास्ते में संदेश पवार नामक सफाई कर्मचारी मिला। जिसने सुप्रिया सुले से अपील की कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस ले लें। सुप्रिया सुले ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक इतने निराश थे कि कुछ लोग रोते हुए देखे गए। शरद पवार को मनाने की कोशिश की जा रही है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें।