सावन के पहले सोमवार पर लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश और बौछार रहेगी। आने वाले दिन भी राहत भरे हो सकते हैं। मंगलवार से बारिश की झड़ी लग सकती है। दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। इस सप्ताह हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। श्रावण मास शुरू हो चुका है। अब अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रावण के पहले सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। जबकि मंगलवार को दिन में एक या दो बार तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हो सकती है।
बुधवार को भारी बारिश के आसार हैं। इस दिन घने बादल छाएंगे और कई बार बारिश हो सकती है। इसके बाद एक दिन हल्की और बाद में तीन दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताए हैं। शनिवार देर रात तक बारिश के बाद रविवार का दिन फिर सूखा रहा। इससे तापमान में बढ़ोतरी आई है। अधिकतम तापमान फिर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा होकर 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 95 रहा है। इसीलिए उमस ज्यादा सता रही है।
वहीं कई इलाकों में पिछले दो दिन थोड़ी बहुत बारिश के कारण जलभराव हो गया है। कई क्षेत्र में भरा पानी पूरी तरह नहीं निकल सका। रविवार को भी कई कॉलोनियां जलमग्न रहीं। हालांकि निगम की पंप मशीन लगातार पानी निकालने का काम कर रही है। कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बन गई है। शनिवार को हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए।