टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया और इस मैच में कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि टीम इंडिया फाइट कर रही है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी रहे। भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड में ना तो स्पिनर प्रभावी दिखे और ना ही तेज गेंदबाज। यही नहीं कोई भी गेंदबाज इस मैच में विकेट नहीं ले पाया और जोस बटलर व एलेक्स हेल्स को आउट करने में सफल नहीं रहा। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने सिर्फ 7.50 की इकानामी रेट से रन दिए जबकि भुवी ने 12.50, शमी ने 13.00, अश्विन ने 13.50 और हार्दिक पांड्या ने 11.30 की औसत से रन लुटाए।
केएल राहुल शुरुआत में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए और टीम दवाब में आ गई। रोहित शर्मा ने अच्छे शाट्स खेले, लेकिन वो भी 27 रन पर पवेलियन लौट गए। भारत ने 56 रन पर दो विकेट गंवा दिए और सारा दवाब कोहली पर आ गया जो चाहकर भी खुलकर नहीं खेल पाए।