दिल्ली की सड़कें अब शाम होते ही रोशन हो जाएंगी। एलईडी लाइट से सभी विधानसभा क्षेत्रों की गलियां गुलजार होंगी। दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली सरकार अलग-अलग इलाकों में 70 हजार और स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है।
जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले करीब 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट के अतिरिक्त होंगी। योजना में लोगों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए सरकार अंधेरी गलियां की पहचान कर उन्हें रोशन करने का फैसला लिया है। शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को शहरी विकास विभाग को मौजूदा 2.1 लाख के लक्ष्य में 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को तयशुदा वक्त में पूरा करने के निर्देश ऐते हुए मंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेंगी और अपराध को रोकने के लिए एक प्रभावी कदम होगा।