महाराष्ट्र के मुंबई से शुरू हुआ सियासी संकट गुजरात के सूरत, असम के गुवाहाटी होता हुआ अब नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, यहां बागी विधायकों को राहत ही मिली है। इधर, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज तलब किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी शिवसेना में जारी खींचतान के बीच गतिविधियां तेज करती नजर आ रही है।