देवभूमि में उत्सव, ढोल-दमाऊं के साथ माता की डोली लेकर निकली बच्चों की टोली, फूलों से सजी हर घर की दहलीज

फूलदेई के त्योहार को लेकर आज देवभूमि में उत्सव मनाया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक फूलदेई को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्य की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर फूलदेई उत्सव को लेकर शुभकामानाएं देने के साथ ही इस परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की।
फूलदेई उत्सव 2022, श्रीनगर

फूलदेई के पर्व पर श्रीनगर में सुबह साढ़े 5 बजे नागेश्वर शिव मंदिर से ढोल-दमाऊं व अन्य वाद्ययंत्रों के साथ सबसे पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं बच्चे हर घर में जाकर दहलीज पर फूल डाल रहे हैं। रुद्रप्रयाग, चमोली, कोटद्वार, उत्तरकाशी सहित गढ़वाल और कुमाऊं में भी फूलदेई का उत्सव मनाया जा रहा है।

श्रीनगर में भगवान नागेश्वर मंदिर के प्रांगण से बच्चों और रंग कर्मियों ने फूलदेई पर भव्य शोभा यात्रा निकाली। बच्चों ने घरों पर एवं दुकानों पर फूल डाले। फूल डालते इन बच्चों को लोगों ने गुड़ आटा और चावल दिया। इस संस्कृति को जीवित रखते हुए नगर के समस्त रंग कर्मियों द्वारा छात्रों को पुरस्कृत करने का फैसला किया गया। साथ ही नगर में हर साल भव्य आयोजन किए जाने की बात कही गई।

प्रभात फेरी में रेनबो पब्लिक स्कूल , कॉन्वेंट स्कूल भगवती बाल विद्या मंदिर,  सरस्वती शिशु मंदिर , सरस्वती विद्या मंदिर , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , राजकीय इंटर कॉलेज , प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट ,  चिल्ड्रन एकेडमी  एवं स्थानीय बच्चों  ने हिस्सा लिया। सभी संस्कृति प्रेमियों ने फूलदेई पर राजकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की , जिससे इस त्योहार के संवर्धन को और मजबूती प्रदान मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *