राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री के पद पर ताजपोशी के दौरान पीएम मोदी, यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी के समर्थन में जमकर नारे लगे। खासकर चुनाव में बुलडोजर बाबा के नाम से विख्यात हुए योगी पूरे कार्यक्रम के दौरान छाए रहे।
25 मार्च को योगी आदित्यनाथ एक बार पुन: यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह उत्तराखंड के सीएम की ताजपोशी के कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे। उनकी लोकप्रियता का जादू एयरपोर्ट से ही देखने को मिला। जहां एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तमाम लोगों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया।