यूपी के बाद उत्तराखंड में भी गरजेगा बुलडोजर?

यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी बुलडोजर गरजने को तैयार बैठा है। पिपलिया गोलीकांड में फरार चल रहे कांग्रेस नेता बाप-बेटा सहित चार फरार चल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस का आज एक्शन मोड देखने काे मिला।

पिपलिया गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी कांग्रेस नेता अविनाश शर्मा एवं उनके बेटे विराट देवगन समेत चार लोगों के गैरजमानती वारंट जारी हो चुके हैं। शर्मा के घर वारंट तामील करवाने पहुंची पुलिस साथ में जेसीबी भी ले गयी। इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध जताया। वहीं, शर्मा के अधिवक्ता ने पुलिस कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताया।

हालांकि, पुलिस टीम कुछ देर बाद लौट गयी। वही, पुलिस टीम संग बुलडोजर चर्चा का विषय बना रहा। पिपलिया गोलीकांड मामले में आरोपी कांग्रेस नेता अविनाश शर्मा, विराट देवगन, प्रेम शर्मा और हरविंदर सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। रविवार को कोतवाल प्रवीण कोश्यारी लाव लश्कर के साथ वारंट लेकर गांव केशोवाला में शर्मा के घर पहुंचे।

पुलिस टीम के साथ जेसीबी भी थी। पुलिस को जेसीबी के साथ आता देख गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी पर अविनाश शर्मा के अधिवक्ता विजय गर्ग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सोनू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष शर्मा आदि पहुंच गये और कार्रवाई का विरोध किया। अधिवक्ता विजय गर्ग ने कहा कि पुलिस बेवजह कानून को अपने हाथ में ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *