विजय दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही भारत-पाक युद्ध 1971 के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष पं. राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों व अधिकारियों द्वारा भी शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने एजेंसी चौक से एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात मा. मंत्री डॉ. रावत ने संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था। इस पराजय के बाद पाकिस्तानी सेना के लगभग 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी जीत पर सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद रखने के लिए 16 दिसम्बर को हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वीर सैनिकों के कारण ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *