17 वर्षों से माफिया धमकाकर वसूल रहा था रंगदारी

माफिया अतीक अहमद डरा-धमकाकर लखनऊ के बिल्डर मो. मुस्लिम से पिछले 17 वर्षों से रंगदारी वसूल रहा था। यह आरोप खुद बिल्डर ने उस तहरीर में लगाए हैं, जिसके आधार पर एक दिन पहले अतीक के बेटों उमर, अली समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप यह भी है कि जनवरी से अतीक का बेटा असद कई बार अज्ञात लोगों संग उसके लखनऊ स्थित फ्लैट पर आकर गाली-गलौज व धमकी देकर रंगदारी मांगता था।

खुल्दाबाद थाने में दर्ज एफआईआर में बिल्डर ने बताया है कि 2006 में उसने प्लॉटिंग व भवन निर्माण का काम शुरू किया। इसके बाद से ही अतीक, अशरफ व उनके गुर्गे आए दिन धमकी देने व रंगदारी मांगने लगे थे। उनके खौफ से ही वह लखनऊ चला गया। लेकिन माफिया व उसके गुर्गे लगातार उससे रंगदारी वसूलते रहे। बिल्डर ने कई अन्य आरोप भी लगाए हैं।
बताया है कि आरोपी उसे रास्ते से अगवा कर चकिया स्थित अतीक के कार्यालय में ले गए। फिर वहां बेल्ट से बांधकर बारजे पर लटकाते हुए मारने की धमकी दी। कहा कि हर प्लॉट में उन्हें हिस्सा देना होगा। हाथ-पैर जोड़ने पर दो दिन का वक्त दिया। इसके बाद उसने गुर्गे असाद कालिया के हाथों अतीक के बेटों को 1.20 करोड़ रुपये भेजवाए। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अनुराग शर्मा ने बताया कि विवेचना शुरू कर दी गई है। वादी से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *