शिक्षा विभाग के 190 और शिक्षकों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। इन सबके खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिये नौकरी करने की शिकायतें मिली हैं। सीबीसीआईडी की एसआईटी इन सभी शिकायतों की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
राज्य सरकार के निर्देश पर एसआईटी शिक्षा विभाग में 2012 से 2016 तक के सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रही है। इसी बीच, एसआईटी को राज्यभर से कई और शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायतें मिलीं। अब तक एसआईटी को ऐसे 190 शिक्षकों के बारे में पता चला है, जो 2012 से 2016 की जांच के दायरे से अलग हैं। ऐसे में एसआईटी इन 190 शिकायतों की भी जांच में जुटी हुई है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित करवाए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर के कुछ ना कुछ दस्तावेज फर्जी पाए जा रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई तय है। दूसरी ओर, एसआईटी की सिफारिश पर 2012 से 2016 तक की जांच में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाले 81 शिक्षकों पर विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज हो चुका है।