तेलुगू सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली अपनी पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को फिल्म ‘आरआरआर’ में बस छूने से जरा सा चूक गए दिख रहे हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ के कलेक्शन के शुरूआती रुझानों के हिसाब से इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिल्म ‘83’, ‘तानाजी’ और ‘गुड न्यूज’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे तो छोड़ दिया। लेकिन, फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई फिल्म ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन से बहुत दूर रह गई है। हिंदी और तेलुगू से इतर भारतीय भाषाओं में रिलीज हुए संस्करणों की भी कुल कमाई 30 करोड़ रुपये तक पहुंचती नहीं दिख रही है। शुरुआती रुझानों के हिसाब से फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन अपने तेलुगू संस्करण के लिए ही किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की पहली बार बनी जोड़ी को देखने के लिए दर्शक सुबह से ही बेचैन दिखे। मुंबई में दोनों कलाकारों के प्रशंसकों ने फिल्म दिखा रहे सिनेमाघरों के सामने नारियल फोड़े और दोनों सितारों के पोस्टरों का दुग्धाभिषेक भी किया। फिल्म के शुक्रवार के पहले शोज सुबह काफी जल्दी शुरू हो गए थे और दोपहर 12 बजे के शो तक आते आते सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरते दिखने लगे।