संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। संसद की कार्यवाही से पहले विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। आज भी संसद में हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में कांग्रेस पर जोरदार हमल किया था। \
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमें किसी से बदले की भावना नहीं है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में जो कुछ भी कहा, वह मनगढंत नहीं था। बल्कि उन्होंने अपनी टिप्पणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा लगाए गए आरोपों और दावों के आधार पर की है। उन्होंने कहा, संविधान के अनुच्छेद 105 के अनुसार, हम संसद में अपने विचार बिना फिल्टर किए रख सकते हैं। यह दुख की बात है कि राहुल गांधी को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। राहुल गांधी के मन में किसी से बदले की भावना नहीं है।