उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के 13 जिलों में तैनात किए जाने वाले 604 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र दिए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिंह धामी ने कहा कि बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे ग्रामीण स्तर पर सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सीएचओ इन केंद्रों के मजबूत स्तंभ हैं। देश भर में आयोजित किए जा रहे इस तरह के स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रमों का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।”