CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में जारी विभिन्न विकास कार्यों से उन्हें अवगत करवाया। धामी ने इस दौरान प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चौखुटिया क्षेत्र में नए हवाई अड्डे की स्थापना का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, धामी ने आपदा, भूस्खलन, अतिवृष्टि, जंगलों में आग और ग्लेशियर खिसकने जैसे मामलों का हवाला देते हुए डॉप्लर रडार से युक्त एक सशक्त ‘मौसम पूर्वानुमान प्रणाली’ स्थापित किए जाने की भी मांग की। धामी और प्रधानमंत्री की यह मुलाकात संसद भवन में हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री को कंडाली के रेशों से निर्मित शॉल भी भेंट की। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार के रोडमैप से अवगत करवाया और प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने के लिए भी आमंत्रित किया। धामी ने केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों तथा बद्रीनाथ मास्टर प्लान की प्रगति के संबंध में भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया।

ज्ञात हो कि ‘‘उत्तराखंड ऐट 25” विषय पर बीते नवम्बर महीने में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। इस शिविर में राज्य के विकास के वास्ते अल्पकालिक, मध्यकालिक तथा दीर्घकालिक रोडमैप तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *