उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा होने के साथ ही अब फिर से मरीजों की मौत के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 630 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। चार जून को राज्य में 892 नए मरीज मिले थे और उसके बाद सबसे अधिक नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में सर्वाधिक 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, यूएस नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चम्पावत में आठ, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ और टिहरी में चार चार जबकि बागेश्वर में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। गुरुवार को देहरादून में दो जबकि हरिद्वार जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 7423 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह दर 3.74 प्रतिशत पहुंच गई है। मरीजों के ठीक होने की दर राज्य में 95 प्रतिशत है। गुरुवार को 128 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है।