दो साल के बाद इस बार धनतेरस पर बाजार में खूब धन बरसा। अनुमान है कि बाजार में 900 करोड़ रुपये की धनवर्षा हुई। व्यापारियों द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई वस्तुओं की लोग ने जमकर खरीदारी की।
ज्वेलरी बाजार जहां चहका रहा वहीं बर्तन बाजार भी खूब खनक उठा। अभी दीपावली को एक दिन बचा है ऐसे में बेहतर कारोबार को देखते हुए कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
धनतेरस पर वाहन, संपत्ति, सोना, चांदी, बर्तन, खरीदने का महत्व है। कोरोनाकाल की बंदिशें हटने के बाद इस बार लोग ने सोना चांदी खरीदने में अधिक रुचि दिखाई और खूब खरीदारी की।
शनिवार सुबह से ही पलटन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्रेमनगर, राजपुर रोड, चकराता रोड, धर्मपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में खासतौर पर ज्वेलरी के अलावा बर्तनों की दुकानों से काफी भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न डिजाइन गिफ्ट पैक में तैयार की गई ज्वेलरी व बर्तनों का सेट की मांग अधिक रही। वहीं विशेष छूट और आफर का भी ग्राहकों ने लाभ उठाया।