OBC, सवर्ण, मुस्लिम या सिख, किस पर दांव लगाएगी NDA?

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सांसद एसएस अहलुवालिया का नाम सामने आया था।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड बैठक करने जा रहा है, जिसमें नाम पर फैसला आ सकता है। वहीं, विपक्षी दलों के भी जल्दी बैठक के आसार हैं। NDA उम्मीदवारों को रेस में अब तक कई नाम सामने आए थे, लेकिन अब कहा जा रहा कि गठबंधन अन्य पिछड़ा वर्ग या सवर्ण उम्मीदवार को मैदान में उतार सकता है।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने संथल आदिवासी समुदाय से आने वाली ओडिशा की द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे देखते हुए अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि NDA भारत के उत्तरी राज्य से ओबीसी या सवर्ण उम्मीदवार का चुनाव कर सकता है। खास बात है कि संख्याबल के लिहाज से भाजपा अकेले ही बहुमत के आंकड़े से ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *