प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदरी-केदार के संभावित दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम भले ही अभी न पहुंचा हो, लेकिन इसे लेकर हर स्तर पर कसरत तेज हो गई है।
इसी क्रम में चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा धन सिंह रावत मंगलवार को देहरादून से चमोली के लिए रवाना हो रहे हैं। माना जा रहा है कि वह बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों को परखेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बदरी-केदार की यात्रा पर आना राज्य के लिए गौरव की बात है। यदि वह आते हैं तो हमारी ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी हैं। उधर, प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम अभी उपलब्ध नहीं हुआ है।