जयपुर। राज्स्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन सिनेमा हॉल से भाग गई। दरअसल शादी के सात दिन एक युवक अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले गया था। इंटरवेल के दौरान जब पति खाने पीने का सामान लेने बाहर गया तो पीछे से पत्नी फरार हो गई। वापस लौटने पर पति ने जब देखा की उसकी पत्नी वहां नहीं है तो उसने इधर उधर तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। उधर, सीनेमा हॉल से भागने के बाद पत्नी सीधे थाने पहुंच गई और उसने बताया की वह शादी से खुश नहीं है और अपने पति को छोड़कर भाग आई है।
वहीं, दुसरी और महिला के पति ने भी थाने में अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि 25 जून को उसकी शादी शाहपुरा निवासी युवती से हुई थी। शादी के 7 दिन बाद पत्नी को जयपुर घूमाने के लिए सोमवार सुबह घर से निकला था। जयपुर के आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में दोपहर का मूवी शो देखने गए थे। दोपहर 12 से 3 बजे लगी फिल्म पिक्चर हॉल में दोनों साथ देख रहे थे। दोपहर 1:30 बजे फिल्म ब्रेक के समय खाने पीने का सामान लेने हॉल से बाहर आ गया। तभी, पीछे से नई नवेली दुल्हन पिक्चर हॉल में पति को छोड़कर भाग गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह वापस आया तो पत्नी अपनी सीट पर नहीं थी। उसने पहले सिनेमाघर में और फिर बाहर निकलकर तलाश की, लेकिन दुल्हन का कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। उधर, पत्नी सिनेमा हॉल से भागकर अपने मायके पहुंच गई और शाहपुरा थाने में जाकर पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से पति को छोड़कर आई है और वह इस शादी से खुश नहीं है।