उदयपुर की घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क

उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले की हत्या के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है। उदयपुर की घटना के बाद पड़ रहे पहले शुक्रवार की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय से संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मगुरुओं से बातचीत करके अराजक तत्वों से निपटने के बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे प्रदेश में 159 कंपनी पीएसी उपलब्ध कराई गई है। इसे अलावा जिला फोर्स को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था में जो भी बाधा डालेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद तीन व 10 जून को प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद 10 जिलों में 424 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *