ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद राजपरिवार की जिम्मेदारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स पर आ गई है। प्रिवी काउंसिल की बैठक के बाद उन्हें औपचारिक तौर पर ब्रिटेन का नया महाराज घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उनकी पत्नी डचेज ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की उपाधि मिलेगी। यानी वे ब्रिटेन की ‘महारानी’ होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटिश राजपरिवार का ‘कोहिनूर’ ताज अब उनके पास ही रहेगा। इसी के साथ सात दशक से भी ज्यादा समय के बाद एक नई महिला को ‘महारानी’ कह कर बुलाएगा।
ब्रिटेन में कई सालों की बहस के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कारण यह उपाधि तय हुई। कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की पदवी देने का फैसला उन्हीं दिनों में तय कर लिया गया था, जब कैमिला और चार्ल्स एक-दूसरे के करीब आ रहे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। यह तय था कि 75 वर्षीय कैमिला इस उपाधि को ग्रहण करेंगी, लेकिन उन्हें यह उपाधि किसी संप्रभुता वाले अधिकार के बिना दी जाएगी।