उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने दस लाख रुपये और बरामद किए। बीते रोज यूएसनगर में आरोपियों के ठिकानों से यह रकम मिली। इसके साथ ही, रिमांड पर लिए गए आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी जयजीत से मोबाइल, लैपटॉप समेत कई डिजिटल उपकरण मिले, जिनसे कई राज खुल सकते हैं।
इसके अलावा भी कई अहम साक्ष्य एसटीएफ के हाथ लगे हैं। उधर, कुमाऊं में भी एसटीएफ की टीम ने डेरा डाला हुआ है। वहां कुछ लोग राडार पर हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपी जयजीत से पेपर लीक करने को लेकर साक्ष्य मिले हैं। आरोपी से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही, भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा करके कमाए दस लाख भी बरामद किए गए। अब तक कुल 47.10 लाख की बरामदगी हो चुकी है।