कांग्रेस में विकेंद्रित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सारे फैसले दिल्ली से न लिए जाएं

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने पार्टी में विकेंद्रीकरण पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि ऐसा होना इसलिए जरूरी है ताकि सारे निर्णय दिल्ली से ही न लिए जाएं। पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से वोट मांगने आए थरूर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चाहे वह चुनाव जीतें या फिर उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खरगे विजयी हों, मगर उनका मानना है कि जीत कांग्रेस की होनी चाहिए।

थरूर ने कुछ कांग्रेस नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मेरे कुछ साथी नेतागीरी में पड़े हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि सोनिया गांधी क्या चाहती हैं और किसे (अध्यक्ष बनाना) चाहती हैं। इस तरह की नेतागीरी सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है। यह अनेक राज्यों में फैली है। क्या आपको (पार्टी कार्यकर्ताओं) उन सोनिया गांधी की जुबान पर भरोसा नहीं है, जो पार्टी चला रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आप चुनाव लड़ें और हम (गांधी परिवार) तटस्थ रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *