कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
खासतौर पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को देखते हुए अलग जोन बनाते हुए सादे कपड़ों में सिख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को मेला ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए पूरी सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
उत्तरी हरिद्वार स्थित यातायात पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आएं।
बताया कि स्नान पर्व के दौरान कथित ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित स्थल भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय पर अलग से जोन बनाया गया है। इसके मद्देनजर सिख समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित करने और नजर रखने के लिए सिख पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।