महंगाई की मार झेल रही जनता पर सरकार को सरकार ने फिर जोर का झटका दिया है। दही, पनीर, आटा, चावल और दालों से लेकर अन्य रोजमर्रा की चीजें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आ गई हैं। साथ ही दूसरी चीजों पर भी टैक्स बढ़ाकर बोझ डाला गया है। ऐसे में अब किचन का बजट 500 रुपये तक बढ़ गया।
इससे 24 घंटे में ही आटे-दाल समेत विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो गया है। इससे लोगों के किचन से लेकर पूरे घर का बजट लड़खड़ा गया है। वहीं अस्पतालों में भर्ती होने नी 5 हजार से ज्यादा के कमरे पर जीएसटी लागू कर दोहरा झटका दिया गया है। दुग्ध उत्पाद पहले जीएसटी के दायरे से बाहर थे। लेकिन अब 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया।
साथ ही टेट्रा पैक में आने वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया। कई दुग्ध उत्पाद, पेय पदार्थ और अन्य वस्तुएं टेट्रा पैक में आती हैं। ऐसे में लोगों पर इसका मार पड़ेगी। वहीं दुग्ध पदार्थों पर टैक्स लगने से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। एक किलोग्राम से 25 किलोग्राम तक पैकेट बंद दाल, आटा, मटर व अन्य अनाजों पर भी जीएसटी लगाया गया है।