भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने खानपुर विधायक के साथ मिलकर किसानों और उत्तराखंड के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। साथ ही, उत्तराखंड सरकार पर किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गंगनहर किनारे स्थित विधायक उमेश कुमार के आवास पर पहुंचे।
यहां पर पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के 70 विधायकों में से केवल उमेश कुमार ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। गन्ना किसान की हालत तो खराब है ही पहाड़ के किसान की हालत उससे भी कहीं अधिक खराब है। जंगली जानवर लगातार किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा किसान को अपनी उपज को बाजार तक लाने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर सत्ताधारी पार्टी के नेता जिस तरह से झूठ बोल रहे हैं, उनको शर्म नहीं आ रही है। इंटरनेट मीडिया पर झूठी घोषणाएं प्रसारित कर रहे हैं। किसानों के हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार अभी तक गन्ने का दाम तक घोषित नहीं कर पाई है।