नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान फेज-2 थाने के एसएचओ और एक सब-इंस्पेक्टर और 4 कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसने के बाद फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोमवार को गौतबुद्धनगर के सूरजपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है और अदालत ने उसे 10 अगस्त की तारीख तय कर दी है। वहीं, फरार श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर न सिर्फ उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।