चमोली में दर्दनाक हादसाः कैल नदी में डूबने से 4 किशोरों की मौत

 उत्तराखंड के चमोली जिले में विकासखंड देवाल से लगे कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में चार नाबालिग बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चों का इस तरह से साफ और कम गहरे पानी में ही डूब जाने से हुई मौत से रहस्य का पर्दा नहीं उठ पाया है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद से ही चारों बच्चे अचानक लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा शाम तक भी बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों ने पूरी रात आसपास के इलाकों में इन बच्चों की काफी ढूंढ खोज की। शनिवार सुबह जानकारी मिली कि हाट कल्याणी सवाड मोटरमार्ग पर कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चों के शव नदी के अंदर पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चारों शवों को नदी के अंदर से बाहर निकाला। चारों बच्चों की पहचान प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 16 वर्ष, अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह उम्र 15 वर्ष और लकी पुत्र राकेश मिश्रा उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। चारों बच्चे अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं और राजकीय इंटर कालेज देवाल में 9 से 11 वीं तक की अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययनरत थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बरामद शवों के पास से ओसीबी पेपर भी मिले हैं जिससे इस घटना से पहले किसी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल की जांच और जांच के बाद मौके से पाए जाने वाले पदार्थों की फोरेंसिक जांच की मांग की है। वहीं उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुंवाठा ने भी मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौतों से पर्दा उठने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कम गहरे पानी में एक साथ डूब जाने से चारों बच्चों की मौत हुई है इसमें कहीं न कहीं कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है। उन्होंने मामले की जांच करने की बात भी कही है। वहीं चारों मासूम बच्चों की मौत से देवाल में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *