उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के सात वरिष्ठ छात्रों को प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के पोर्टल पर एक पीड़ित छात्र द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि 11 नवंबर की रात सीनियर छात्रों ने उसे अपशब्द कहे और छात्रावास की छत पर उसे निर्वस्त्र (कपड़े उतारने) होने को मजबूर किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि अगले दिन पोर्टल से मामले की जानकारी मिलने के बाद संस्थान ने एक जांच समिति गठित की थी।
वहीं जांच में मामला सही पाए जाने पर 2019 बैच के पांच और 2020 बैच के 2 छात्रों सहित कुल 7 छात्रों को 3 माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों को कॉलेज के छात्रावास से स्थायी रूप से निष्कासित कर दिया गया है। प्रोफेसर रावत ने कहा कि अगर इस घटना की पुनरावृत्ति होती है तो आरोपी छात्रों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।