जोशीमठ आपदा के मसले पर प्रधानमंत्री कार्यालय में आज बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण देगा जोशीमठ में आई आपदा पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर रखे है। आठ जनवरी को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. पीके मिश्रा ने उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की थी। इसके बाद आठ संस्थानों के वैज्ञानिकों ने जोशीमठ प्रकरण की जांच की।