देहरादून जनपद की बात करें तो यहां इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) के पेट्रोल पंप में पेट्रोल की कीमत 95. 28 रुपये प्रति लीटर है। अगर आपकी डीजल कार है तो आपको डीजल के लिए 90.29 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।
देहरादून में सीएनजी के रेट में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे अब सीएनजी 97 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक कुणाल सेठी ने बताया है कि देहरादून में सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। अभी वर्तमान में सीएनजी के रेट 97 रुपये प्रति किलो है।
इस वर्ष मार्च और अप्रैल माह में 10-10 रुपये पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सीधा असर सभी सेक्टरों पर पड़ा है। इस कारण महंगाई का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है।
इस वर्ष मार्च और अप्रैल माह में 10-10 रुपये पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सीधा असर सभी सेक्टरों पर पड़ा है। इस कारण महंगाई का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है।
सेंट्रल गवर्नमेंट के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूलती हैं। उत्तराखंड में सरकार पेट्रोल के दाम पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्यादा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्यादा हो, के अनुसार वैट निर्धारित करती है।