उत्तर भारत के मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी इलाकों में भी गुरुवार सुबह से ही मौसम खराब है। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नई टिहरी समेत अन्य कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। ऋषिकेश में सुबह से हल्की बारिश और कोहरा छाया है/
केदारनाथ समेत चारधाम में बर्फबारी
वहीं केदारनाथ समेत चारधाम में बर्फबारी शुरू है। नैनीताल और धानाचूली क्षेत्र में भी तेज बर्फबारी हुई है। औली, चकराता और धनोल्टी में भी हिमपात हुआ है। बर्फबारी की खबर पाकर पर्यटक इन स्थलों का रुख कर रहे हैं। आलम ये है कि प्रदेश में इतनी बर्फबारी हुई है कि ऊंची वादियां सफेद चादरों से ढंक गईं हैं।