पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर में उनके पैतृक गांव मूसा में होगा। दूर-दूर से उनके प्रशंसक गांव पहुंचे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ था। बठिंडा से मानसा तक पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हुए है। बठिंडा में एंट्री प्वाइंट पर भी पुलिस ने नाकाबंदी की है, यहां पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही। मंगलवार को सिद्धू मुस्सेवाला को अंतिम विदायगी देने बड़ी गिनती में समर्थक गांव मुस्सेवाला में पहुंच रहे है। रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोके जा रहे वाहन सवारों का कहना था कि अगर मानसा पुलिस ने पहले से ही इतनी सख्त सुरक्षा की होती तो शायद आज सिद्धू हम सब के बीच होते। सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि सिद्धू पर हमले को लेकर सीआईडी और इंटेलिजेंस विंग पूरी तरह फेल रहे है। सिद्धू अकेले मानसा का ही नही था उसने पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया था।