भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में अपने ग्रुप यानी ग्रुब बी की अंकतालिका में टाप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने इस एक जीत के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है।
भारतीय टीम ने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद नीदरलैंड को 56 रन से हराया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बिखर गई और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया तो वहीं गेंदबाजों की बात करें तो भुवी, अर्शदीप, अक्षर व अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि मो. शमी को एक सफलता हासिल हुई। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।