सोनीपत से हरिद्वार कावड़ लेने आये कावड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गांव धनपुरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पलट गई। कावड़ियों की चीखपुकार की आवाज सुनकर राहगीरों व दुकानदारों ने उनके बचाया ओर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कावड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया।
चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया गाड़ी पलटने से चार कावड़िये ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल, राजू पुत्र मामनी, रविन्द पुत्र सूरजमल, घोलू पुत्र रूपसिंह निवासी सोनीपत हरियाणा घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।