प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ के दौरे पर आ सकते हैं। शासन, प्रशासन के स्तर पर चल रही कसरत से इस संभावना को बल मिला है। उधर, प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है। साथ ही कहा कि यदि वह आते हैं तो यह राज्य के लिए गौरव की बात है और उनकी यात्रा के मद्देनजर हमारी तैयारियां पूरी हैं।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की तर्ज पर संवारा जा रहा है। हाल में यह चर्चा थी कि प्रधानमंत्री मोदी दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाल के केदारनाथ दौरे से इन चर्चाओं को बल मिला।