राजधानी देहरादून में बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार चोटिल पति-पत्नी घायल हो गए। जिस दौरान यह हादसा हुआ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां से गुजर रहे थे। अपनी गाड़ी रोक उनका हाल जाना और एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक-दो यात्रियों को हल्की चोटें आई। बस चालक श्याम सिंह से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि मोड़ पर बस के ब्रेक फेल होने के कारण उसने बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया व बस सड़क पर ही पलट गई।
हरिद्वार के ज्वालापुर में ट्रक पीछे हटाने के दौरान चपेट में आए घायल मैकेनिक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर राम रहीम कालोनी निवासी नवाब अली सराय रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों की कमानी का मैकेनिक था। वह सलीम मिस्त्री की दुकान के पास खड़ा था।