महाराष्ट्र के एक भक्त ने बाबा केदार को सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के ऊपर छत्र और जलधारा के लिए घड़ा लगाया है। जल्द ही मंदिर के ऊपर सोने का कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा केदार के प्रति लोगों को अटूट आस्था है। धाम के कपाट खुलने पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। दानी भक्तों के सहयोग से मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाई गई है।