मुख्यमंत्री जयराम की पीठ थपथपा गए पीएम मोदी, बोले-वर्तमान सरकार ने काम को धरातल पर उतारा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हिमाचल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ थपथपा गए। उन्होंने इस दौरान जहां डबल इंजन सरकार के सहयोग से धरातल पर उतरे प्रोजैक्टों का उल्लेख किया, वहीं जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, ड्रोन नीति बनाने व औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के समय सिर्फ शिलान्यास पत्थर लगे जबकि वर्तमान सरकार ने काम को धरातल पर उतारा है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण बिलासपुर में एम्स के साथ मेडिकल काॅलेजों के निर्माण का सपना साकार होना है। इसी तरह राज्य बनने के बाद प्रदेश में केवल 7.5 लाख नल लगे लेकिन गत अढ़ाई वर्षों में 8.88 लाख से अधिक नल लगाए गए। प्रदेश में फोरलेन प्रोजैक्ट व रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। ऐसे में अब अटकने, लटकने व भटकने का जमाना चला गया। अब सरकार शिलान्यास पत्थरों को लगाने के बाद उस पर काम भी करती है। अब भाजपा सरकार में अच्छी सड़कें, अच्छे शिक्षण संस्थान, अस्पताल, उद्योग सिर्फ दिल्ली और बड़े शहरों में ही नहीं लग रहे, इस तरह के कार्यों का निर्माण हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल प्रदेश सरकार की तारीफ की बल्कि भविष्य का रोडमैप भी दिखाया। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को विश्व में सबसे बेहतर विकल्प दिखाया। इससे प्रदेश की आर्थकी को भी बल मिलेगा। इसी तरह से प्रदेश ड्रोन टैक्रोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़कर बेहतर कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सब लोगों के वोट की ताकत से संभव हो पाया है यानी यदि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग सरकारें होतीं, तो विकास के प्रोजैक्टों को साकार करना संभव नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *