मेरठ रोड पर 3 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

नवरात्र में सीकरी स्थित देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के मद्देनजर दिल्ली-मेरठ रोड पर तीन दिन तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में डायवर्जन प्लान जारी किया है। डायवर्जन प्लान सात अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू हो जाएगा और नौ अप्रैल को कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सीकरी में देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन होता है। ट्रैफिक का दवाब बढ़ने के कारण जाम और सड़क हादसे की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में 7 से 9 अप्रैल तक दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन सात अप्रैल की शाम 6 बजे से 9 अप्रैल को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। लोग वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी तरह की असुविधा होने पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *