योगेश भट्ट ने बुधवार को यहां उत्तराखंड के सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भट्ट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा, मुख्य सचिव एस एस सिंधु और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार के अलावा राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चंद्र और देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद थे।