राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में लगी भीषण आग पर सातवें दिन काबू पा लिया गया। सात दिनों तक आग ने राजाजी पार्क का 40 हेक्टेयर जंगल जलाकर राख कर दिया। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी यह आग बीते 5-6 सालों की सबसे बड़ी आग बताई जा रही है।
बीते बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित मनसा देवी पर्वतमाला के जंगलों में आग लग गई थी। बीते छह दिनों से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। बीते सोमवार को आग को नियंत्रित करने के लिए एसडीआरएफ की एक टुकड़ी भी लगा दी गई थी। 150 से 200 कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे थे। सात दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग को मंगलवार को नियंत्रित कर लिया गया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी ने बताया कि जंगल में आग फिर से न लगे इसके लिए पूरी सतर्कता बरतते हुए अभी भी डेढ़ सौ कर्मचारी जंगल में तैनात किए हुए हैं। इसके साथ ही ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। ड्रोन उड़ा कर निगरानी की जा रही है। जंगल में लगी आग से करीब 40 हेक्टेयर जंगल जल चुका है।