राज्य आंदोलन के शहीदों को याद करने शहीद स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी कल उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले वह आज शहीद स्मारक पहुंचे। राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए वह शहीद स्मारक पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यहां से वह अंबेडकर स्मारक एवं दीनदयाल स्मारक पहुंचे।

राज्य आंदोलन के शहीदों को याद करने शहीद स्थल पहुंचे सीएम धामी ने यहां श्रद्धांजलि देने के बाद सभी लोगों का आभार जताया। मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का लगा तांता लगा हुआ है। आमजन से लेकर नेता और अफसर तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों एवं हकहकूकधारियों ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कम समय में जो अहम निर्णय लिए गए वह ऐतिहासिक हैं। पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपे जाने पर पुरोहितों ने भाजपा केंन्द्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *