राष्ट्रपति मुर्मू ने किये भगवान जगन्नाथ के दर्शन, दोपहर में निकलेगी रथयात्रा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 से पहले हौज खास, दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। आज दोपहर में निकलने वाली यात्रा को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। श्री नीलांचल सेवा संघ, दिल्ली की ओर से 45वीं श्रीजगन्नाथ रथयात्रा मंगलवार दोपहर निकलेगी। रथयात्रा हौज खास गांव से शुरू होकर अरबिंदो मार्ग से गुजरेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस परिस्थितियों को देखते हुए ट्रैफिक को परिवर्तित व बंद कर सकती है। ऐसे में पुलिस ने कई मार्गों से बचने की सलाह दी है। दूसरी ओर जगन्नाथ मंदिर, त्यागराज नगर में 56वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन शुरू हो चुका है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की दक्षिण रेंज के उपायुक्त धीरज कुमार ने बताया कि यात्रा के चलते मंगलवार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक आईआईटी फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड और एम्स फ्लाईओवर लूप से अरबिंदो मार्ग के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहेगा।

ऐसे में ट्रैफिक को परिस्थितियों के हिसाब से चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा के प्रस्थान की योजना पहले से बना लें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि महरौली और गुड़गांव की ओर से अरबिंदो मार्ग होकर नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आउटर रिंग रोड होकर जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *