सचिव उत्तर पूर्व मामले भारत सरकार लोकरंजन द्वारा रेशम फेडरेशन के विविध इकाइयों का किया गया निरीक्षण

सचिव भारत सरकार लोकरंजन प्रेमनगर स्थित रेशम फेडरेशन मुख्यालय पहुंचे, जहां सचिव सहकारिता एवं पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा सचिव भारत सरकार का स्वागत किया गया। इस दौरान सचिव भारत सरकार लोकरंजन द्वारा सेलकुई में स्थित धागाकरण इकाई रेशम धागा उत्पादन का अवलोकन किया गया। उसके पश्चात उनके द्वारा सेलकुई मे स्थापित की जा रही इकाई और दून सिल्क के रिटेल स्टोर व बुनाई कार्यशाला का भी अवलोकन किया गया।इस अवसर पर सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा सचिव भारत सरकार लोकरंजन को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा ग्रोथ सेन्टर सेलाकुई में अपनी धागाकरण इकाई में रेशम धागे बनाने के लिए उपयोग मे लाए जा रहे रेशम कोया में से अवशेष सिल्क वेस्ट से पहली बार स्पन रेशमी धागा का उत्पादन काटघई पर प्रारम्भ कर दिया गया है। सहकारिता के वैल्यू एडिसन एवं कम्प्लीट वैल्यू चैन का मंत्र का यथार्थ में धरातल पर उतारने हेतु चरणबद्ध ढंग से एक पूर्ण व्यावसायिक मॉडल की दिशा में एक और कदम उठाते हुए एक प्रकार से कबाड़ से रेशमी धागा बनाने की संकल्पना को धरातल पर उतारा गया है।
इस इकाई के प्रारम्भ होने से जहां एक और 4 कुशल श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे 1200 मानव दिवसों का सृजन होगा, वहीं फेडरेशन को अपने विविध उत्पादों के लिए स्पन धागे पर अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त होगी एवं फेडरेशन को वर्ष में लगभग 8.00 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *